Add To collaction

एक खत माँ के नाम लिखा

प्रतियोगिता हेतु

।चंद्रशेखर आजाद का पत्र।।

आजादी के लिए दुधमुंहा कूद पड़ा लड़ने रण में
दमक रहा चेहरा सूरज सा हट जाती नज़रें क्षण में।।
पुष्ठ वदन था उस बालक का नाहर के जैसा बल था।
सजा मिली थी जब हंटर की मां की आंखों में जल था।।
हर कोड़े पर वन्देमातरम का करता जयघोष रहा।
कोड़े पड़े पचास किंतु शेखर ना जरा खामोश रहा।।
कोडे खाकर शेखर ने मां को इतना पैगाम लिखा।
आजादी के मतवाले ने एक खत मां के नाम लिखा।।

वन्देमातरम लिखा प्रथम फिर दूजा जयश्री राम लिखा।
मात पिता के चरण कमल में बारम्बार प्रणाम लिखा।।
फिर संदेश लिखा शेखर ने मां तू आहत होना मत।
मेरी याद अगर आए तू भूले से भी रोना मत।‌।
अश्रूधार भारती की मैं आज मिटाने निकला हूं।
जंजीरों से उस मां को आजाद कराने निकला हूं।।
बाधाएं रस्ता रोकेगीं  मेरी मातु तमाम लिखा।
आजादी के-------------------मां के नाम लिखा।।

मां तेरी आंखों के आंसू मेरे पथ की बाधा है।
अब आजाद रहूंगा हर पल मेरा यही इरादा है।।
भारत मां की आजादी तक एक पल नहीं रुकूंगा मैं।
यदि ये अम्बर भी झुक जाए, तो भी नहीं झुकूंगा मैं।।
अगर जरूरत पड़ी कभी मैं नाम अमर कर जाऊंगा।
मैं गुलाम होने से बेहतर है स्वछंद मर जाऊंगा।।
पर मुस्कान तेरे चेहरे पर देखूं सुबहो शाम लिखा।।

आजादी के-------------------मां के नाम लिखा।।

माना मैंने पूज्यनीय इस जग में होती माता है।
लेकिन मैंने आजादी से जोड़ लिया अब नाता है।।
जब तक सांस चलेगी मेरी वंदेमातरम गाऊंगा।
भारत मां गुलाम है उसको मैं आजाद कराऊंगा।।
कब तक मेरा ये जीवन है पता नहीं है सांसों का।
लेकिन एक दिन हार जाएगा ये व्यापारी लाशों का।।
दे आशीष तेरा शेखर मां आए देश के काम लिखा।
आजादी के-------------------मां के नाम लिखा।।

शेखर ने लिख दिया पत्र में मैं खतरों से खेल रहा।
मेरी चिंता मत कर मां मैं तो हरदम बेमेल रहा।।
तेरी सेवा ना कर पाया बस मुझको इतना ग़म है।
भारत मां का सेवक हूं मैं बतला मां क्या ये कम है।।
मुझे भुला देना हंस कर मां मैं आजाद परिंदा हूं।
आजादी के लिए लड़ूंगा जब तक भी मैं जिंदा हूं।।
रावत तेरी सूरत भारत मां सी नयनाभिराम लिखा।
आजादी के-------------------मां के नाम लिखा।।

रचनाकार
भरत सिंह रावत भोपाल।
7999473420
9993685955


   8
4 Comments

Renu Singh"Radhe "

18-Aug-2021 06:02 AM

वाह वाह बहुत बेहतरीन रचना 💐

Reply

Swati chourasia

17-Aug-2021 03:05 PM

Very beautiful 👌👌

Reply

Adeeba Riyaz

17-Aug-2021 07:04 AM

Wah wah

Reply